बांग्ला फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री नुसरत जहां (Nusrat Jahan)काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई है कभी अपने पहनावे को लेकर कभी राजनैतिक सफर और कभी पर्सनल लाइफ को लेकर लेकिन इस समय अदाकारा के साथ लोकसभा सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) पिछले कुछ दिनों से अपनी निजी जिन्दगी को लेकर काफी सुर्खियों बटोर रही हैं। पति से अलग होने के बाद नुसरत का ऐक्टर यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) के साथ रिलेशनशिप (Nusrat Jahan Yash Dasgupta Relationship) की खबरों ने जार पकड़ लिया था #NusratJahan #YashDasgupta #MP #Tmc